¡Sorpréndeme!

Assam Beef Ban: असम में बीफ बैन पर भड़की JDU, BJP को सिखाया राजधर्म ! |CM Himanta| वनइंडिया हिंदी

2024-12-06 25 Dailymotion

असम सरकार (Assam Government) ने राज्य में गोमांस (Beef)पर प्रतिबंध को और सख्त करते हुए इसे होटल, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर परोसने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इस फैसले की जानकारी मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने दी, वहीं असम सरकार के इस फैसले पर नितिश कुमार की जेडीयू ने ऐतराज जताया है, जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक यह दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है, इसे वापस लेने चाहिए, जेडियू ने और क्या कहा इसे जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट

#himantabiswasarma #assamcm #beaf #assamnews
#cmhimantabiswasarma #assambeefban #jdu #bjp #nitishkumar